डेविड : भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविधालय, मधेपुरास्नातकोतर प्रथम सेमेस्टर दिसम्बर 2017,स्नातकोतर द्धितीय सेमेस्टर जून 2017,स्नातकोतर चतुर्थ सेमेस्टर जून 2017 की परीक्षा प्रपत्र विना विलंब शुल्क के साथ विश्वविद्यालय कार्यालय में 28-2-19 तक जमा किया जायेगा। एवं विलम्ब शुल्क के साथ 8-3-19 तक विश्वविद्यालय कार्यालय में परीक्षा प्रपत्र जमा होगा। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार ने दी।
Post A Comment: