प्रथम सत्र में स्मारिका का लोकार्पण किया गया। स्मारिका में हिंदी एवं अंग्रेजी में लगभग दो दर्जन आलेखों का प्रकाशन किया गया है। साथ ही महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन, उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव एवं राज्यपाल सह कुलाधिपति के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह का शुभकामना संदेश भी प्रकाशित हुआ है। इसके अलावा विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से संबंधित कई रंगीन चित्रों को भी प्रकाशित किया गया है।
अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डाॅ. आर. के. पी. रमण, हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. विनय कुमार चौधरी एवं मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डाॅ. एम. आई. रहमान को संपादक मंडल में स्थान दिया गया है। विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. सिद्धेश्वर काश्यप एवं पीआरओ डाॅ. सुधांशु शेखर ने संपादक की जिम्मेदारी निभाई है।
संपादकीय
-------------------
माननीय कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय के कुशल नेतृत्व में भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। कुलपति महोदय ने अपने महज 20 माह के कार्यकाल में यहाँ बदलाव एवं विकास के नए प्रतिमान गढ़े हैं- रजत जयंती समारोह' भी उनमें एक है।
माननीय कुलपति ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही 'रजत जयंती समारोह' के आयोजन की घोषणा की। फिर अभिषद् की बैठक में माननीय प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली की अध्यक्षता में 'रजत जयंती समारोह आयोजन समिति' का गठन किया गया और समारोह की तैयारी शुरू हुई। समिति ने फरवरी 2019- फरवरी 2020 तक पूरे एक वर्ष तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया। इसकी पहली कड़ी में 26 फरवरी, 2019 को 'उच्च शिक्षा के बदलते परिदृश्य एवं चुनौतियाँ' विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। हमें आशा ही नहीं, वरन् पूर्ण विश्वास है कि इसमें विषय के विभिन्न पहलुओं पर सार्थक चर्चा होगी और समाजोपयोगी निष्कर्ष निकाले जाएँगे।
सेमिनार के अवसर पर एक 'स्मारिका' का
इस सेमिनार के अवसर पर प्रकाशित हो रही 'स्मारिका' को आप सबों के हाथों सौंपते हुए हमें हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। हम महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति श्री लालजी टंडन साहेब के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं, जिन्होंने अपना शुभकामना संदेश भेजकर हमें उपकृत किया है। साथ ही बिहार सरकार के माननीय उर्जा मंत्री श्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने भी शुभकामना संदेश भेजकर हमारा मार्गदर्शन किया है। इसके लिए हम इनके हृदय से आभारी हैं। हम महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति के प्रधान सचिव श्री विवेक कुमार सिंह के प्रति भी अपना आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमें अपना शुभकामना संदेश भेजकर हमारा उत्साहवर्धन किया है।
माननीय कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय एवं माननीय प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली ने शुभकामना संदेश के साथ-साथ अपना आलेख भी दिया है, इसके लिए इनके प्रति आभार व्यक्त करना महज औपचारिकता ही है; क्योंकि आप दोनों ही इस संपूर्ण आयोजन के केन्द्र में हैं। हम उन सभी महानुभावों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अत्यंत कम समय में ही हमें अपना आलेख एवं शोध-सारांश उपलब्ध कराया। जिन महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों ने हमें अपना संदेश एवं विज्ञापन उपलब्ध कराया है, वे विशेष धन्यवाद के पात्र हैं।
पुनश्च, रजत जयंती समारोह का यह प्रथम पुष्प 'स्मारिका' के रूप में आपके हाथों में सौंपते हुए हमें हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। हमें आशा ही नहीं, वरन् पूर्ण विश्वास है कि आप इसे सहर्ष स्वीकार करेंगे और इसे आगे और बेहतर बनाने के लिए हमें अपना बहुमूल्य सुझाव प्रेषित कर हमें अनुगृहित करेंगे। हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन। जय हिंद! जय बिहार!! जय बीएनएमयू!!!
- डाॅ. सुधांशु शेखर
जनसंपर्क पदाधिकारी
Post A Comment: